The Film

साल भर में 100 रेलवे स्टेशनों पर गूगल वाई-फाई


रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार
को कहा कि एक साल के भीतर कम से कम 100
रेलवे स्टेशनों पर गूगल द्वारा प्रायोजित वाई-
फाई की सुविधा उपलब्ध होगी. प्रभु ने ‘अखिल
भारतीय सारस्वत सम्मेलन’ के मौके से अलग
से कहा, “एक साल में हम लगभग 100 प्रमुख
रेलवे स्टेशनों पर लोगों को गूगल वाई-फाई
सुविधा उपलब्ध करा देंगे.”
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कैलिफोर्निया के
माउंटेन व्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
यात्रा के दौरान 400 भारतीय रेलवे स्टेशनों पर
मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने के
कंपनी के फैसले की घोषणा की थी.
इस योजना के अनुसार, 2016 के अंत तक 100
रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई
जाएगी.

No comments:

Post a Comment

Please comment here...

Search In This Website